बैंक में घुसकर रिकवरी एजेंटो के साथ मारपीट, मामला दर्ज
बकाया पैसा मांगने पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक चकाई शाखा के रिकवरी एजेंटों के साथ बैंक में घुसकर मारपीट की गयी.
सरौन. बकाया पैसा मांगने पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक चकाई शाखा के रिकवरी एजेंटों के साथ बैंक में घुसकर मारपीट की गयी. इसमें रिकवरी एजेंट कुणाल कुमार घायल हो गये. उसे चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक सनोज कुमार ने बताया कि रिकवरी एजेंट धनराज कुमार अपने लोन की रिकवरी के लिए उरवा गांव गया था. वहां से मंगलवार की शाम ब्रांच लौटने के बाद अचानक कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि तुम लोग पैसा वसूली करने क्यों गया था. इसके बाद उन लोगों ने रिकवरी एजेंट धनराज कुमार, कुणाल कुमार एवं हम पर के साथ मारपीट करने लगे. चकाई थाना को सूचना देने के बाद घायल रिकवरी एजेंट कुणाल कुमार को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले गया. वही इस संबंध में चकाई थाना क्षेत्र के नगरी गांव के ही लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिकवरी एजेंट कुणाल कुमार ने चकाई थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. युवकों के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. वहीं चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रिकवरी एजेंट के साथ मारपीट करने का आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपितों के धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है