सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ने किया सदर पीएचसी का निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी अस्पतालों का विभिन्न पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.
जमुई. स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी अस्पतालों का विभिन्न पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक काजोल मोदी ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सदर जमुई पीएचसी का निरीक्षण किया. श्रीमती मोदी ने चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, दवा की उपलब्धता की सहित अन्य पंजियों की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही पीएचसी के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार से प्रखंड में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन जानकारी ली. डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया गया कि जमुई पीएचसी में मरीजों का इलाज नहीं किया जाता है. सदर अस्पताल और जमुई पीएचसी एक ही परिसर में होने के कारण जमुई पीएचसी में ओपीडी नहीं चलता है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही ओपीडी का संचालन किया जाता है. इस अवसर पर श्रीमती मोदी ने बताया कि 21 नवंबर को जांच का सभी प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को भेजा जायेगा. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है