चकाई.चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने बुधवार की शाम में खरना का अनुष्ठान किया. शाम में स्नान दान कर भगवान भास्कर का ध्यान लगाया और अपने घर में खरना का भोग चढ़ाया. पूजा पाठ के बाद व्रतियों ने प्रसाद के रुप में खीर का भोजन किया. उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लोक आस्था के इस पर्व में प्रसाद पानें के लिए लोग व्रतियों के यहां पहुंचते रहे. देर रात तक प्रसाद पाने के लिए लोग एक दूसरे के घर जाते रहे.
छठ व्रतियों के लिए 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत प्रारंभ
दूसरी ओर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के लिए प्रखंड के सभी छठ घाटों को पूरी तरह सजाया संवारा गया है.अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार की शाम व्रती अस्तचालगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ अर्पित करेंगे.चौथे दिन शुक्रवार की सुबह को भगवान भास्कर के उगते स्वरूप को अर्घ देकर सूर्योपासना के इस महापर्व का समापन किया जायेगा. खरना को लेकर व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा. दोपहर बाद छठी मइया के पारंपरिक गीतों के बीच व्रतियों ने घरों अथवा नदी-तालाबों में स्नान किया तथा पूरी शुद्धता के साथ घरों में खरना के प्रसाद बनाये. मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर रोटी तथा गुड़, चावल व दूध मिश्रित खीर बनाकर व्रतियों ने ग्रहण किया तथा पड़ोसियों व सगे-संबंधियों को भी खिलाया गया. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महाव्रत का अनुष्ठान किया गया था.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज, बाजारों में सजी रहीं दुकानें, चमक उठे हैं छठ घाट
छठ पूजा में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. जिसमें उदीयमान व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करने का विधान है. प्रथम अर्घ डूबते हुए सूर्य को दिया जाता है, जबकि दूसरा अर्घ अगले दिन उगते हुए सूर्य को दिया जाता है. चकाई में छठ महापर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. उत्साह का आलम यह है कि छठ गीतों की धूम चारों तरफ सुनाई दे रहा है. चकाई में छठ पर्व के पूजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की बिक्री के लिए दुकानें सज गई हैं. खरीदारी को बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही ह. सुहागन महिलाएं छठ पूजा के लिए साडि़यां व श्रृंगार के सामान खरीदने में व्यस्त रहीं, वहीं पूजा में लगने वाले फलों व सामान की बिक्री भी जोरों पर रही. छठ पर्व के लिए बाजार में सूप व बांस की बिक्री भी बढ़ गई है. वहीं फलों की दुकानें भी सजी हुई हैं.छठ पर्व की खरीददारी को लेकर बाजारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही है. बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छठ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.सभी जगहों पर घाटों को सुंदर तरीके से सजाया गया है.कई जगहों पर पंडाल लगाए गए है. लाइट की बेहतरीन इंतजाम किए गए है. घाटों तक जाने वाली सड़कों पर लाइट लगाए गए है. गुरुवार को हर ओर छठ की छटा देखने वाली होगी. छठ घाटों को सुंदर बनाने में हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई. घाटों की सफाई कई दिनों से स्थानीय स्तर पर की जा रही थी. घाटों पर आने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने में पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रूप से लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है