गुड्डू सिंह हत्याकांड में फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई
थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाली के गुड्डू सिंह हत्याकांड में मंगलवार को सोनो पुलिस ने अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.
सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाली के गुड्डू सिंह हत्याकांड में मंगलवार को सोनो पुलिस ने अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. पुलिस निरीक्षक सह सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी की टीम सशस्त्र बल के साथ हत्याकांड के नामजद अभियुक्त गुलशन कुमार के केवाली स्थित घर पर पहुंची और कुर्की जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया. न्यायालय के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में मकान में लगे दरवाजे, गेट, ग्रिल व अन्य कई सामानों को निकालकर जब्त करते हुए वाहन द्वारा थाना लाया गया. घंटों चले इस कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष के साथ कांड के आइओ एसआई विशाल कुमार सिंह, एसआइ चंद्रदेव महतो, एसआई मनकेश्वर विद्यार्थी, एसआई रूबी कुमारी, पीएसआइ कुणाल कुमार व शिम्पी कुमारी के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे. विदित हो कि बीते 20 सितंबर की शाम गुड्डू सिंह की हत्या के बाद से आरोपित गुलशन लगातार फरार रहा जबकि दूसरा आरोपित गुलशन का भाई सुमन कुमार उर्फ सोनू ने पुलिस के भारी दवाब के बाद एक अक्तूबर को न्यायालय ने सरेंडर कर दिया था. परंतु गुलशन न तो पुलिस की गिरफ्त में आया और न ही वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में समर्पण किया.
25 अक्तूबर को इश्तेहार का हुआ था तामिला
हत्यारोपित केवाली निवासी गुलशन कुमार के फरार होने और वारंट के बावजूद समर्पण नहीं करने पर न्यायालय के आदेश के तहत बीते 25 अक्तूबर को उसके घर पर इश्तेहार चस्पा तामिल किया गया था. तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष सह झाझा अंचल के पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम ढोल बजवाते हुए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया था जिसमें एक निश्चित समय सीमा के भीतर समर्पण करने को कहा गया था. अब जबकि इश्तेहार तामिल हुए डेढ़ माह से अधिक समय बीत गया बावजूद इसके गुलशन ने सरेंडर नहीं किया लिहाजा न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को उसके घर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई.
क्या था गुड्डू सिंह हत्याकांड
केवाली गांव के दक्षिण टोला में खेत पटवन में प्रयुक्त बिजली को लेकर तीन दिनों से चल रहे विवाद के समाधान के लिए वहीं पंचायत भवन में 20 सितंबर की शाम ग्रामीणों की बैठक थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपित गुलशन ने गुड्डू सिंह को उसके घर से मीटिंग में ले जाने के लिए बुलाने आया. जब 45 वर्षीय गुड्डू सिंह पंचायत भवन के समीप पहुंचे तभी उन्हें गोली मार दी गयी, इससे उनकी मौत हो गयी. उनके पुत्र ने अपने पड़ोसी गुलशन कुमार और सुमन कुमार उर्फ सोनू दोनों भाइयों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार हो गये थे. बाद में सोनू ने कोर्ट में सरेंडर किया था लेकिन गुलशन अब भी फरार है.
कुर्की को लेकर अज्ञात से मिली थी धमकी
उक्त घटना के बाद उसी पंचायत भवन की दीवार पर बीते 24 अक्तूबर की रात्रि में अज्ञात द्वारा एक पोस्टर चिपकाया गया था जिसमें कई तरह से इस कांड को लेकर धमकी दी गयी थी और लिखा गया था कि घर टूटा तो अंजाम बुरा होगा. इतना ही नहीं पोस्टर में प्रशासन को भी धमकी देते हुए लिखा गया था कि शोले फिल्म देख लेना ठाकुर का क्या हाल हुआ था. हालांकि पुलिस ने पोस्टर उखड़कर कब्जे में ले लिया था और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है