Jamui News : ड्यूटी से लौट रहे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, वाहन से निकलकर की पिटाई
मारपीट करने का वीडियो आया सामने, पंचायत सेवक पर कार्रवाई के बाद हुआ हमला
Jamui News : खैरा.
सोनो प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर जानलेवा हमले के दौरान उनके साथ जमकर मारपीट की गयी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वे ड्यूटी से लौट रहे थे. जमुई स्थित अपने आवास जा रहे थे. इस दौरान जब वह खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ के समीप से गुजर रहे थे, तभी मुख्य सड़क पर मौजूद कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका. उन्हें गाड़ी से उतार कर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर वहां से भाग निकले. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे के करीब की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, सोनो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा शुक्रवार को अपने कार्यालय का काम खत्म कर जमुई जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. इस दौरान जब वे केंदुआ के समीप पहुंचे, तब वहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पहले तो हमें लगा कि वहां मंदिर निर्माण को लेकर चंदा मांगने वाले लोगों ने उन्हें रोका है. इसलिए उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोक देने के लिए कहा. जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी, पहले से घात लगाए करीब 8 से 10 की संख्या में लोगों ने उनके गाड़ी का दरवाजा खोला और उन्हें गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल लिया. इस दौरान लोगों ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में उनके सिर, चेहरा, हाथ सहित कई अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आयी हैं. मारपीट की इस घटना में उनका एक हाथ भी टूट गया है. घटना के बाद जब उनके ड्राइवर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तब लोगों ने उनके ड्राइवर के साथ भी मारपीट की. इस घटना में उनके वाहन का ड्राइवर खैरा थाना क्षेत्र के केवाल फरियता निवासी धर्मेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. हालांकि इसे लेकर अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.पंचायत सचिव पर कार्रवाई के बाद बीपीआरओ पर हुआ हमला, तोड़ा हाथ
इस पूरे मामले को लेकर सोनो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले सोनो पंचायत में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत रामस्वरूप सिंह के खिलाफ उनके द्वारा कार्रवाई की गयी थी. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव रामस्वरूप सिंह द्वारा अनुशासनहीनता बरतने को लेकर उनके खिलाफ स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी और उन पर कार्रवाई हुई थी. वह लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहते थे, जिसके बाद स्पष्टीकरण के जरिये उनसे जवाब मांगा गया था. इसके कुछ दिन पहले भी मेरे साथ मारपीट करने को लेकर कई बातें कही गयी थी. मेरे कार्यालय में मुझे पता चला कि वहां मौजूद लोग मेरे साथ मारपीट करने की योजना भी बना रहे थे. ऐसे में उन्होंने अंदेशा जताया है कि पंचायत सेवक द्वारा ही उन पर यह हमला कराया गया है. बरहाल इस पूरे मामले में मामले की जानकारी यह पुलिस को दी गयी है, पर फिलहाल अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.कहते हैं जिला पंचायती राज पदाधिकारी
मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. हम लोगों द्वारा इसमें कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पंचायत सेवक पर इसका आरोप लगा है. इसकी भी जांच करायी जायेगी.
-वीरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है