Loading election data...

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर हमला

एक आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:31 PM

जमुई. खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल नदी के बड़ीबाग नदी घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर बालू माफिया और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान सभी हमलावरों ने जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास भी किया. हालांकि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी के बयान पर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए माफिया अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है. थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि किऊल नदी के बड़ीबाग नदी घाट से माफिया द्वारा ट्रैक्टर से बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है. इसके बाद पीएसआइ मधु कुमारी को पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रही थी तभी पिपराटांड़ निवासी अनिल यादव समेत सात की संख्या में रहे बालू माफिया ने बलपूर्वक जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान माफिया ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ गाली-गलौज भी किया. लेकिन, जवानों ने साहस दिखाते हुए माफिया को खदेड़ने के साथ एक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आये दिन उक्त नदी घाट से माफिया द्वारा बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version