पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

अवैध तरीके से बालू उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी पुलिस टीम

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:34 PM
an image

बरहट. जिले में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू कारोबारियों ने हमला कर दिया. इस घटना में गिद्धौर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के गुगुलडीह बालू घाट का है, जहां अवैध बालू कारोबार के खिलाफ गिद्धौर पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इसी दौरान मालू माफिया व उसके गुर्गों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इसमें गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दल बल के साथ बाराजोर नदी के घाट पर अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर पहुंचे थे. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उक्त घाट से अवैध तरीके से बालू का कारोबार किया जाता है. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर को गांव ले जाकर छिपा दिया. जब पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए गुगुलडीह गांव में छापेमारी करने लगी, तो वहां उपस्थित ग्रामीणों व बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर ट्रैक्टर चालक को मौके से भगा दिया. घटना के बाद बरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हो-हंगामा कर रहे लोगों को वहां से काफी मशक्कत के बाद हटाया. सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन भी मौके पर पहुंचे.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने गुगुलडीह गांव निवासी मुकेश यादव पिता सहदेव यादव, सरिता देवी पति जीवलाल यादव तथा कलावती देवी पति सहदेव यादव को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही मामले में आधा दर्जन से अधिक नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर और एक बाइक भी जब्त की है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है. तीन लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल लोगों की पहचान कर प्राथमिकी की जा रही है. घटना में शामिल लोग किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version