जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के चांगोडीह गांव में मंगलवार को रास्ता को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल चांगोडीह गांव निवासी घुटर सिंह ने बताया कि मेरे घर के बगल में आम रास्ता है. इस रास्ते से सभी लोग आना-जाना करते हैं. मंगलवार को मेरा बच्चा उस रास्ते से जा रहा था. तभी पड़ोसी गोलू कुमार, सोनू कुमार और उसके परिवार वाले उस रास्ते से जाने-आने से मना करने लगे. इसका विरोध करने पर उक्त लोगों मेरे उपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. आसपास के लोगों के द्वारा बीच-बचाव करने पर मेरी जान बच सकी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बकरी चराने को लेकर मारपीट में महिला घायल: जमुई.
जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी कटौना गांव में मंगलवार को बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी. परिजनों ने घायल महिला को सदर अस्पताल लाया. घायल महिला गादी कटौना गांव निवासी संजय मंडल की पत्नी सिंधु देवी ने बताया कि गांव में एक सरकारी तालाब है. मेरी बकरी तालाब की ओर चली गयी थी. इसी बात को लेकर गांव के ही प्रमोद सिंह ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है