जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के नाम पर ठगी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. डीएम के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की मांग की गयी. फर्जी मैसेज में डीएम को एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त बताया गया और कहा गया कि वे फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं. उन्हें तत्काल पैसे की जरूरत है और शाम से पहले पैसे वापस कर दिये जाएंगे. इस फर्जी चैट में दिल्ली स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते का नंबर भी दिया गया. व्यक्ति को निर्देश दिया गया कि वे इस खाते में 50 हजार रुपये भेजें, लेकिन यह मामला पूरी तरह से धोखाधड़ी का निकला. डीएम ने स्वयं इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी.
डीएम ने किया मामले का पर्दाफाश
जमुई डीएम के कार्यालय से रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी गयी. बताया गया कि जिलाधिकारी के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर कुछ शातिर लोग व्हाट्सएप पर पैसे की मांग कर रहे हैं. डीएम कार्यालय ने व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें फर्जी डीएम ने मदद के लिए पैसे मांगे हैं. डीएम कार्यालय द्वारा साझा किये गये व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि फर्जी डीएम ने कहा कि मुझे तुमसे कुछ मदद की जरूरत है. इस वक्त मैं एक जरूरी मीटिंग में हूं और फोन कॉल नहीं कर सकती. मुझे कुछ काम के लिए पैसे चाहिए. अगर तुम पैसे भेज सकते हो, तो बताना. मैं शाम से पहले वापस लौटा दुंगी. सामने वाले व्यक्ति ने जवाब दिया कि वह डीएम के निर्देश का पालन करेगा. इसके बाद फर्जी डीएम ने एक बैंक खाते का नंबर दिया और उसमें 50 हजार रुपये भेजने को कहा.
डीएम ने लोगों से सतर्क रहने का किया अनुरोध
इस घटना के बाद जमुई डीएम कार्यालय ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्हाट्सएप मैसेज का जवाब नहीं दें. बताया गया कि जिलाधिकारी कार्यालय ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है