मजदूर की गला दबाकर हत्या का प्रयास, स्थिति गंभीर

एक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:11 PM

सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत उरवा भलुआ गांव में पश्चिम बंगाल की अंकुर वाई फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एशिया की सबसे बड़ी इथेनॉल फैक्ट्री बना रही है. यहां काम में लगे मजदूर की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जाती है. मजदूर चकाई निवासी 50 वर्षीय बुधन पासवान पिता स्व केशो पासवान है. बुधन के परिजनों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इथेनॉल फैक्ट्री में आयोजित पूजा में सम्मिलित होने गया था. देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो हमलोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसी क्रम में बुधवार सुबह फैक्ट्री जा रहे थे तभी फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर मैदान में अचेत अवस्था में बुधन पासवान को देखा. उसे चकाई रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. बुधन को देवघर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां वह मौत से जूझ रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगे अन्य कर्मियों से पूछताछ की. पुलिस एक कर्मी को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना भी ले गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर बुधन पासवान अचेत अवस्था में मिला है. परिजनों का कहना है कि गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. इसे लेकर जल्द ही सबकुछ स्पष्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version