24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लछुआड़ पुलिस की शर्मनाक करतूत: एफआईआर रोकने के लिए रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल!

Police Corruption Viral Audio: लछुआड़ थाने के चालक पंकज चौधरी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एफआइआर रोकने के एवज में पैसे मांगते सुने जा रहे हैं.पुलिस जांच में जुटी है

Police Corruption Viral Audio: लछुआड़ पुलिस अपने काले कारनामों से लगातार खाकी वर्दी को शर्मसार कर रही है. अभी कुछ दिनों पूर्व ही 15 अगस्त को आपराधिक चरित्र के एक व्यक्ति को लछुआड़ थाना में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में वीआइपी ट्रीटमेंट देने का मामला सुर्खियों में आने के बाद लछुआड़ पुलिस की दागदार छवि सामने आयी थी. वहीं अब लछुआड़ थाने के एक चालक का एक व्यक्ति से एफआइआर रोकने के एवज में पैसा मांगेने का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Police Corruption Viral Audio: चालक पंकज चौधरी का ऑडियो क्लिप हो रहा वायरल

मामला एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, लछुआड़ थाने में लछुआड़ गांव निवासी पंकज चौधरी चालक के रूप में कार्यरत है. चालक पंकज चौधरी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक व्यक्ति से एफआइआर रुकवाने के नाम पर पैसे की मांग करते सुना जा रहा है. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवकाडीह गांव के एक व्यक्ति को पुलिस ने देसी महुआ शराब के साथ पकड़ा था. वायरल वीडियो क्लिप में पंकज चौधरी कह रहा है कि अभी तक हम ही एफआइआर होने से रोके हुए हैं.

Also read: तौफिल और अंठावन गांव में संकट, कई घर और विद्यालय भवन गंगा में समाने की कगार पर

पूरे प्रकरण का वीडियो बना हुआ है, अगर पैसा नही दोगे तो थाना में एफआइआर दर्ज हो जायेगा. वही पंकज यह भी कह रहा है कि तुमको पुलिस ने कम पैसा में छोड़ दिया. इससे पहले एक व्यक्ति को आठ हजार रुपये लेकर छोड़ा गया है. वहीं पैसा नहीं देने की स्थिति में एफआइआर दर्ज करने की भी धमकी दी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अभी तक वायरल ऑडियो क्लिप मेरे पास नहीं पहुंचा है. ऑडियो क्लिप सुनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Jamui News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें