15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से आटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पटना किया गया रेफर

सोनो. एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के भीठरा के समीप रविवार को एक ट्रक ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को ठोकर मार दी. इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. और ऑटो पर सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान महेश्वरी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह, रिया कुमारी, अनिता सिंह, कुणाल कुमार, शीतल आर्या व चालक सचिन कुमार के रूप में हुई. सभी लोग ट्रेन पकड़ने ऑटो द्वारा महेश्वरी से झाझा स्टेशन जा रहे थे. घायलों में संतोष कुमार सिंह, रिया कुमारी और अनिता सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि महेश्वरी के संतोष कुमार सिंह अपने परिवार के सदस्य रिया कुमारी, अनिता सिंह, कुणाल कुमार, शीतल आर्या के साथ ऑटो से रविवार की सुबह महेश्वरी से झाझा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. ऑटो महेश्वरी का ही सचिन कुमार चला रहा था. इसी दौरान भीठरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी सवार घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दुर्घटना की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचे भाजपा नेता रणजीत सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घायलों को आधा घंटा पहले ही इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया, पर यहां डाक्टर ही नहीं थे. आधे घंटा के बाद डाक्टर आये, तब जाकर घायलों का इलाज शुरू हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. जमुई से घायल संतोष कुमार सिंह, रिया कुमारी व अनिता सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें