अलीगंज. नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर मिर्जागंज देवी मंदिर के समीप सोमवार को ऑटो व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार, परवेज आलम, मोहित कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि ऑटो अलीगंज से सिकंदरा बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा की ओर से आ रहे पिकअप उसमें टक्कर मारते हुए नवादा की ओर भाग निकला. घटना के बाद ऑटो का बॉडी सामने से चिपक गया और चालक उसमें ही फंस गया था. स्थानीय लोगों ने कटर मशीन से ऑटो की बॉडी काट कर चालक को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया. चालक का दोनों पैर बुरी तरह से घायल था. ऑटो चालक प्रखंड क्षेत्र के ही मरकामा निवासी हीरा पासवान है. पुलिस फरार हुए पिकअप चालक व वाहन की खोजबीन में जुटी हुई है.
ई-रिक्शा पलटने से चालक घायल
जमुई. जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के खड़गौर गांव के समीप तेज रफ्तार ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया. घायल ई-रिक्शा चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल ई-रिक्शा चालक सदर थाना क्षेत्र के पद्मावत गांव निवासी मो नौशाद है. बताया जाता है कि ई-रिक्शा चालक पद्मावत से यात्री लेकर सदर अस्पताल आ रहा था जैसे ही वह खड़गौर गांव के समीप पहुंचा. अचानक सामने से आ रहे एक बड़े वाहन के चकमा देने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया. जबकि ई-रिक्शा पर सवार यात्री बाल-बाल बच गये. फिलहाल घायल ई रिक्शा चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है