भीमबांध से पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान ऑटो पलटा, आधा दर्जन घायल

गांगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमबांध सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूर आगे मंगलवार को भीमबांध गर्म झरना के पास से पिकनिक मना कर लौट रहा अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:31 PM

लक्ष्मीपुर. गांगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमबांध सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूर आगे मंगलवार को भीमबांध गर्म झरना के पास से पिकनिक मना कर लौट रहा अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस हादसे मं ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. दो की हालत गंभीर होने के चलते उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाकी का इलाज रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में ही किया गया. सभी घायल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला पंचायत के मसले गांव निवासी संतोष मंडल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल खुशी कुमारी तथा मेरखी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया. शेष बचे चांदनी कुमारी, लवली कुमारी, शेखर कुमार, अभय कुमार तथा कुसुम का इलाज रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में किया गया.

कार व बाइक की आमने सामने में बाइक सवार घायल

सोनो. एनएच333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर काली पहाड़ी व बेला टांड़ के बीच सोमवार देर शाम एक बाइक व कार की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान बटिया निवासी राकेश वर्णवाल उर्फ सोनू के रूप में हुआ. घायल राकेश को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु घायल झाझा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराया. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मंगलवार को ही परिवार सदस्य उसे लेकर पटना चले गए. इधर दुर्घटना में कार का चालक भी जख्मी हुआ. घटना को लेकर घायल राकेश ने बताया कि कार काफी रफ्तार में था. सड़क के तीखे मोड पर कार चालक अपना नियंत्रण नहीं रख सका और मेरे बाइक को टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से दूर खेत में जा गिरा. बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना को लेकर अभी कोई आवेदन नहीं आया है.

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर सोहजना पेट्रोल पंप के समीप सोमवार देर संध्या सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सोहजना पेट्रोल पंप निवासी प्रकाश रावत का 23 वर्षीय पुत्र श्याम रावत, सुधीर रावत का 20 वर्षीय पुत्र बुलबुल कुमार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना के बाद दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर रूप से घायल श्याम रावत को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन साह, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव मृतक के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया. लोगों ने बताया कि मृतक श्याम रावत की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version