एमएसएमई विभाग की ओर से जागरूकता शिविर आज
सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के हनी मिशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर क्षेत्र स्थित मिलन विवाह भवन में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.
सिकंदरा. सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के हनी मिशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर क्षेत्र स्थित मिलन विवाह भवन में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. जागरूकता शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी के द्वारा किया जायेगा. वहीं जागरूकता शिविर में सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को विभाग द्वारा संचालित उद्योगों व उसका लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा. विदित हो कि क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी की पहल पर इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपना स्टार्ट अप शुरू करने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है