12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा प्लेटफार्म पर चलाया गया जागरूकता अभियान

गुरुवार को रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीश कुमार के नेतृत्व में झाझा प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

झाझा. रेलवे प्लेटफॉर्म, स्टेशन व रेलगाड़ियों को स्वच्छ रखने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीश कुमार के नेतृत्व में झाझा प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि हाजीपुर जोन के निर्देश पर सभी स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते अप्रैल माह में हाजीपुर जोन के दानापुर मंडल से 544 रेल यात्रियों से स्टेशन परिसर के साथ-साथ ट्रेन में गंदगी फैलाने को लेकर जुर्माना लिया गया. झाझा रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, ट्रेन के साथ-साथ स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और रेल यात्रियों को भी जागरूक किया गया. रेल यात्रियों को बताया कि स्टेशन पर स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग दें. रेलवे स्टेशन या ट्रेन में अगर कुछ खान-पान करते हैं तो उसे यत्र-तत्र ना फेकें, उसे फेंकने को लेकर रेल परिसर में रखा गया डस्टबिन का प्रयोग करें. यात्रा के दौरान अगर ट्रेन में गंदगी न फैलाया जाता है तो अन्य रेल यात्रियों को भी परेशानी होती है और जुर्माना का भागी भी बनना पड़ सकता है. इसलिए इसे लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. इस दौरान काफी संख्या में रेल यात्री व रेल कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें