आयुष्मान कार्ड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जागरूकता अभियान

रेफरल अस्पताल में मरीजों को दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:07 PM

झाझा आयुष्मान कार्ड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह नेतृत्व में अस्पताल परिसर में उपस्थित मरीजों के बीच सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया .इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार समेत अन्य लोगों ने पूरे जगह पर घूम-घूम कर लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड के औचित्य व इसकी जरूरत को बताते हुए बनवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि इस कार्ड से एक साल में 5 लाख तक का इलाज होता है. 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का बिना राशन कार्ड के ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है. इसलिए यह कार्ड जरूर बनाएं. इस कार्ड के बन जाने से पूरे परिवार का साल में 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज हाे पायेगा, जो एक अत्यधिक लाभकारी योजना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पताल परिसर, प्रखंड कार्यालय व अन्य जगहों पर भी काउंटर लगाये गये हैं. ताकि वे आसानी से इस कार्ड का बनवा सकें. मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version