कोलकाता विज्ञान मेला में आयुष करेगा कचरे से बिजली का उत्पादन

प्रखंड स्थित उत्क्रमित कृत्यानंद उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र आयुष कुमार का चयन कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला को लेकर होने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:32 PM

बरहट. प्रखंड स्थित उत्क्रमित कृत्यानंद उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र आयुष कुमार का चयन कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला को लेकर होने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. नोडल शिक्षक के रूप में चयनित साइंस शिक्षिका शोभा सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी पटना में हुआ था. 6 से 10 जनवरी तक कोलकाता के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी म्यूजियम में पूर्वी भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें कचरे से बिजली उत्पादन का प्रोजेक्ट को लेकर आयुष का चयन किया गया है. इसके पूर्व आयुष कचरा प्रबंधन के राष्ट्रीय विज्ञान मेला एससीइआरटी पटना में भाग ले चुका है. जहां की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 20 से अधिक जिलों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शिक्षकों के साथ भाग लिया था. उन्होंने बताया कि मुंगेर प्रमंडल से मेरा चयन नोडल शिक्षक के लिए किया गया है. यह प्रोजेक्ट कचरे से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने का है. उन्होंने बताया कि पूर्वी जोन में बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,सिक्किम और अंडमान निकोबार ने भाग लिया था. इस प्रोजेक्ट के सलेक्शन होने के बाद नेशनल लेवल एनसीआरटी के लिए भेजा गया है. एससीईआरटी के तहत 156 प्रदर्शनी को शामिल किया गया था. जिसमें 40 प्रोजेक्ट का सलेक्शन हुआ था. मुंगेर प्रमंडल से कुल आठ बच्चे का चयन हुआ है, जिसमें खगड़िया जिला से छह और जमुई-बेगूसराय जिला से एक-एक छात्र है. छात्र आयुष ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि मुझे पुरी उम्मीद है, मेरे द्वारा बनाया गया कचरे से बिजली उत्पादन का सलेक्शन नेशनल लेवल पर जरूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version