26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 वर्ष से ऊपर के लोगों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रेफरल अस्पताल सभागार में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने आशा के साथ बैठक की.

झाझा. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रेफरल अस्पताल सभागार में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने आशा के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि अब 70 वर्ष या इससे ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और यदि उनका उम्र 70 वर्ष या इससे ऊपर है तो उनका भी कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने आशा को जागरुक करते हुए कहा कि आप घर-घर जाकर इसकी सूचना लोगों को दें तथा अधिक-से-अधिक लोगों को जागरुक करें. ताकि आयुष्मान कार्ड बनायी जा सके. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लोग छूटता है तो संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आज से ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करें व आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर प्रेरित करें.

बंद है आधार केंद्र, भटक रहे लोग

सोनो. प्रखंड में आधार कार्ड बनवाने और सुधार करवाने में लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित केंद्र बंद होने से लोग भटक रहे है. विभिन्न लाभुक योजनाओं व अन्य कार्यों के लिए अनिवार्य किए गये आधार कार्ड को बनवाना या फिर उसमें संशोधन करवाना प्रखंड में आसान नहीं है. यहां आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन करवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों सबसे अधिक परेशानी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को उठानी पड़ रही है. आधार कार्ड संशोधन को ले केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं पर आधार केंद्र ही बंद है. गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो आधार केंद्र,जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर आधार केंद्र पर आधार कार्ड नवीनीकरण व सुधार का कार्य होता था, पर बीते एक पखवाड़े से आईडी ब्लैक लिस्टेड होने के कारण सभी आधार सेंटर बंद है. सिर्फ डुमरी स्थित बैंक आफ इंडिया का आधार केंद्र काम कर रहा है, जिससे यहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. लिहाजा आधार कार्ड संशोधन व बनवाने के लिए आने वाले लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें