31 जुलाई तक नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड शिविर को लेकर बीडीओ ने की बैठक
अलीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में बीडीओ अभिषेक भारती की अध्यक्षता में बुधवार को आयुष्मान कार्ड शिविर को लेकर आवश्यक बैठक की गयी. बैठक में सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गयी और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आगामी 31 जुलाई तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसे लेकर आवश्यक तैयारी की गयी है. इस अभियान को गति देने को लेकर पंचायतवार नोडल पदाधिकारी व सभी डीलर की दुकानों पर कार्ड बनाने वाले कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन सौ से अधिक लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है. सभी डीलरों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों पर कार्ड बनाने वाले कर्मियों व लाभुकों को बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है, जहां ज्यादा लाभुक होंगे, वहां अतिरिक्त सिस्टम लगाया जायेगा. वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सुविधा उठा रहे थे. अब लगभग 58 लाख लोगों को राज्य में कवर किया जायेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं. राज्य कैबिनेट के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर होंगे. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार दिवाकर, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा साजिद हुसैन, पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, सीएससी, वीएलई सहित मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है