कटे तार में टेप लगाने के दौरान लगा करेंट, बीए के छात्र की हुई मौत

थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में रविवार को बिजली के कटे तार में टेप लगाने के दौरान एक छात्र करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:37 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में रविवार को बिजली के कटे तार में टेप लगाने के दौरान एक छात्र करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालपुर पंचायत के तिलकपुर उत्तर टोला निवासी अनिल यादव के 18 वर्षीय पुत्र प्रेम शंकर यादव उर्फ रूपेश के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह बिजली के कटे तार में वह टेप लगा रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. मूर्छित अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना खैरा थाना को दी गयी. पुलिस मृतक के घर पहुंची जहां उसके शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. मृतक रूपेश बीए फाइनल इयर का छात्र था और वह 5 दिन 6 दिन पूर्व ही परीक्षा देकर घर वापस आया था. रूपेश पढ़ने के अलावे अपने पिता अनिल यादव के साथ खेती-बारी में भी सहायता किया करता था. वह पढ़ने लिखने में एक कुशल छात्र था और गांव में व्यवहार कुशल भी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version