15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्राच्चार के साथ बाबा कोकिलचंद के पिंड की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

प्रखंड मुख्यालय सोनो के दक्षिणी पश्चिमी छोर स्थित बरनार नदी के तट पर नवनिर्मित मंदिर में बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से बाबा कोकिलचंद के पिंड की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी.

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के दक्षिणी पश्चिमी छोर स्थित बरनार नदी के तट पर नवनिर्मित मंदिर में बुधवार को मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से बाबा कोकिलचंद के पिंड की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इसके उपरांत सामूहिक हवन कार्यक्रम व बामर पूजा की गयी. फिर भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. 20 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ बाबा कोकिलचंद के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ था. तीन दिनों तक सोनो सहित आसपास के गांव का वातावरण भक्तिमय रहा. यज्ञ के आचार्य पंडित अमित कुमार पांडेय उर्फ छोटू जी, पंडित सौरभ पांडेय, पंडित रविशंकर पांडेय सहित अन्य विद्वान पंडितों के मुख से वैदिक मंत्र तीन दिनों तक गूंजते रहे. इस आयोजन के दौरान तीन दिनों तक मंदिर परिसर व समीप मेला भी लगा रहा. विद्वत पंडित के प्रवचन को सुनने के लिए प्रतिदिन भक्त जुटे रहे. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को बाबा कोकिलचंद के मूलपिंड स्थान गंगरा के कई बुद्धजीवी अतिथियों के साथ-साथ बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर सह बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के सदस्यों का भी शुभागमन हुआ. आयोजक मंडल ने सभी आगंतुक अतिथियों का भव्य स्वागत-सम्मान किया. व्यवस्था व निगरानी की जिम्मेवारी बमबम पाण्डेय, मोनू पांडेय, ललन राय, बबन पाण्डेय, संयोजक लभित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने निभाई.

बाबा कोकिलचंद और उनकी महिमा की हुई चर्चा

प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बाबा कोकिलचंद महिमा, बाबा कोकिलचंद के त्रि सूत्र संदेश का महत्त्व और प्रासंगिकता, शिक्षा व समाज सुधार विषय पर सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा कोकिलचंद विचार मंच सोनो के अध्यक्ष नवल राय ने की, जबकि मंच का संचालन संजय कुमार पाण्डेय ने किया. बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक गंगरा निवासी चुनचुन सिंह ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए बाबा कोकिलचंद की महिमा, त्रिसूत्र अनुपालन के लाभ, ट्रस्ट उद्देश्य पर विस्तार से विचार रखा और मंदिर की भव्यता को लेकर मार्ग दर्शन किया. यज्ञ के मुख्य यजमान विनोद पांडेय व उनकी धर्म पत्नी थी. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, सेवनिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, गंगरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कल्याण सिंह, प्रो. राजीव कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार, समाज सेवी राहुल सिंह ने संबोधित करते हुए अपने उत्कृष्ट विचार से लोगों को प्रभावित व उत्साहित किया. मौके पर गंगरा के गोपाल सिंह, नीरज सिंह, विजय पाण्डेय, मणि सिंह, सुनील सिंह, नीलेश सिंह, राजनीति सिंह, प्रभाकर सिंह भी उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें