12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे बाबा साहेब: एसडीओ अभय तिवारी

बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे. छह दिसबंर को उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार के रूप में ही उन्हें याद किया जाता है.

जमुई. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे. छह दिसबंर को उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार के रूप में ही उन्हें याद किया जाता है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान को लेकर बाबा साहेब के द्वारा किया गया सदैव याद रखा जायेगा. मौके पर उपस्थित बीआर आंबेडकर प्रतिमा स्थल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गोल्डन आंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब छुआछूत के विरोध में अपनी कलम की ताकत से संघर्ष करते हुए संविधान के मसौदा तैयार कर आजादी दिलाने का कार्य किया और उनके संघर्ष का परिणाम है कि समाज में भाई चारा में बढ़ोतरी हो रहा है. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पासवान ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा किये गये संघर्ष कर का परिणाम है कि लाखों गरीब, मजदूर, किसान परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी कर रहे हैं. बाबा साहेब का सिद्धांत समाज के लिये सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा. मौके पर बीआर आंबेडकर प्रतिमा स्थल सुरक्षा समिति के सचिव गौतम पासवान, अधिवक्ता कृष्णा यादव, अधिवक्ता हरेकृष्णा दास, राजद नेता रविंद्र मंडल, राजद नेता शमीम खान, शिक्षक नेता फागु रविदास, लक्ष्मीपुर अनुसूचित जाति प्रखंड अध्यक्ष नरेश दास, सकिंदर दास, राहुल कुमार रंजन, मनोज दास, नितेश्वर आजाद, नरेश मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें