जामूखरैया पंचायत से बेबी भारती बनी पैक्स अध्यक्ष

प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अगुवाई में 3:00 बजे के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मतगणना केंद्र में मतगणना शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:23 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र में हो रहे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अगुवाई में 3:00 बजे के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मतगणना केंद्र में मतगणना शुरू की गयी. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान पेटी में बंद किस्मत खोलने का कार्य मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड कार्यालय में शुरू किया. समर्थक उम्मीदवार और उसके समर्थक जहां चुनावी प्रचार में दिन- रात एक किये हुए थे ,तो मतगणना स्थल पर भी देर शाम तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही. इस बार पैक्स चुनाव में अधिकांश पुराने चेहरे ही चुनाव के परिणाम में सामने आया है.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी ने परिणाम के बारे में बताया कि जामूखरैया पंचायत में बेबी भारती को 302 मत तो दूसरे स्थान पर रहे जागेश्वर रजक को 35 प्राप्त हुआ. इस तरह बेबी भारती अपनी कुर्सी बचाते हुए चौथी बार अध्यक्ष बनी.कानन पंचायत से रेणु देवी को 256 मत तो दूसरे स्थान पर चंपा देवी को 169 मत प्राप्त हुआ.रजला पंचायत से अशोक कुमार 342 मत और दिलीप कुमार 164 मत लाया.इस प्रकार अशोक कुमार तीसरी बार अध्यक्ष बनने में सफल रहे.पैरगहा पंचायत से चौथी बार अध्यक्ष बनते हुए इस बार की चुनाव में धर्मदेव यादव 326 मत लाया. झारी यादव139 पर ही सिमट गए.केशोपुर पंचायत से तीसरा बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ी निशा देवी 565 मत लाकर विजय का पताका लहराया . दूसरे नम्बर पर देवानन्द 434 मत ही चुनाव में प्राप्त किया.चांय पंचायत से बिंदेश्वरी साव 255 लाकर चौथी बार जीत दर्ज किया जबकि दूसरे स्थान पर टुनटुन रजक को 222 मत प्राप्त हुआ.खुरंडा पंचायत से तीसरी बार अध्यक्ष बनते हुए इस बार के चुनाव में उर्मिला देवी 288 मत हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे पप्पु यादव को 137 मत प्राप्त हुआ.छापा पंचायत से बीरेंद्र यादव 488 मत लाकर तीसरी बार अध्यक्ष बने, जबकि उसके निकटतम उम्मीदवार अरविंद यादव को 276 मत प्राप्त हुआ. धमना पंचायत से विनय कुमार राव 482 व नरेंद्र मिश्र को 398 मत मिला. इस प्रकार धमना पैक्स से विनय कुमार राव विजेता घोषित किए गए. जबकि कानोदी से श्रीकांत यादव व टेलवा से उर्मिला देवी निर्विरोध घोषित किये गए.बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती हुई है. मतगणना के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी मुस्तेद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version