पत्नी ने ही करायी थी बच्चू यादव की हत्या, दो गिरफ्तार

जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बीते 22 नवंबर को हुए बच्चू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:37 PM

जमुई. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बीते 22 नवंबर को हुए बच्चू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि बच्चू यादव की पत्नी ने ही किसी एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवायी थी. इस मामले में पुलिस ने बच्चू यादव की पत्नी सहित एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि 22 नवंबर को मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेशनाथ रोड में जंगल के समीप से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी बच्चू यादव पिता अशर्फी यादव का शव बरामद हुआ था. घटना को लेकर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस की टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने अलग-अलग कई बिंदुओं पर इस मामले की जांच की. इसमें सामने आया कि बच्चू यादव की पत्नी सरिता देवी ने ही एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करायी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की रात सरिता देवी अपने पति बच्चू यादव को बहाने से अपने घर से बाहर बुलाया. उसके बाद उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस कांड में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया है तथा गाड़ी के ड्राइवर दीपक कुमार पिता मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य साजिशकर्ता एवं अन्य लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है तथा उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में मोहनपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, मोहनपुर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक कविता कुमारी, मोहनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी एवं अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version