21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोकामना पूर्ति को लेकर प्रसिद्ध हैं बड़ी दुर्गा माता

अलीगंज बाजार स्थित मंदिर में लग रही श्रद्धालुओं की भीड़

अलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार स्थित बड़ी दुर्गा माता अपने भक्तों की मनोकामना सिद्धि को लेकर प्रसिद्ध हैं. यह मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक महत्व वाला भी है. यहां दशकों से पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा पूजा की जा रही है. पूजा के दौरान कई देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. हर साल नौ दिनों तक भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. माता के प्रति असीम आस्था का आलम है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गयी मन्नत माता पूर्ण करती हैं. असाध्य रोगी भी माता के दरबार में आने के बाद स्वस्थ हो जाते हैं. मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु मां दुर्गा की चरणों में सोने के जेवर चढ़ाते हैं. चढ़ावे के रूप आये सोने के जेवरों को हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा को पहनाया जाता है.

पुत्र प्राप्ति की कामना को लेकर पहुंचते हैं श्रद्धालु

दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मनोज मेहता बताते हैं यहां स्थित मां दुर्गा मंदिर का इतिहास पौराणिक है. लोग बताते हैं कि अलीगंज बाजार निवासी सोमर साव नामक व्यक्ति नि:संतान थे. मां की आराधना करने पर उन्हें संतान की प्राप्ति हुई और इसके बाद उन्होंने माता का भव्य मंदिर बनवाया. इसके बाद शारदीय नवरात्र के अवसर पर यहां धूमधाम से पूजा की जाने लगी.

शारदीय नवरात्र पर लगता है भव्य मेला

नवरात्र के अवसर पर सप्तमी, अष्टमी, नवमी व दशमी तिथि को यहां भव्य मेला का आयोजन होता है. मां की दर्शन को लेकर दूर-दूर से भक्त आते हैं. दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि माता की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, शौचालय, पानी व अन्य जरूरतों को पूरा करने को लेकर समिति के द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है. हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जायेगा विशेष ध्यान

मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. पूरे मेला परिसर सौ से भी अधिक समिति के सदस्य तैनात रहेंगे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवान रहेंगे. पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल कैमरे, ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति व्यवधान उत्पन्न नहीं कर पाये.

कानपुर के कई कलाकार बिखेर रहे अपना जलवा

भक्तों के मनोरंजन के लिए नौ दिवसीय भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन शाम में मंदिर परिसर में कानपुर के जोजो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों भजन-संगीत की प्रस्तुति दे रहे हैं. इससे माहौल भक्तिमय बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें