बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पदयात्रा सोनो पहुंची

भकपा माले द्वारा बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पदयात्रा के दूसरे दिन सोनो प्रखंड के बटिया कालीपहाड़ी,औरैया डुमरी होते हुए सोनो पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:02 PM

जमुई. भकपा माले द्वारा बदलो बिहार, बदलो जमुई न्याय पदयात्रा के दूसरे दिन सोनो प्रखंड के बटिया कालीपहाड़ी,औरैया डुमरी होते हुए सोनो पहुंची. इस दौरान जनता अपनी समस्याओं को लेकर भी पद यात्रियों से मिले और अपना दर्द सुनाया. यात्रा का नेतृत्व कर रहे पद यात्रियों ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार के दलित, गरीब, महिलाएं, अल्पसंख्यक और किसानों के हक़ की लड़ाई को एक नई दिशा देना है. न्यायपूर्ण और समतामूलक बिहार के निर्माण के लिए यह यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. यात्रा ने विशेष रूप से किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं को आंदोलित किया है, जो बदलाव की उम्मीद में यात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. यह यात्रा केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं है, बल्कि यह एक जन आंदोलन है जो जिला में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यात्रा में कई मांगो को भी उठाया गया. यात्रा की नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव शंभु शरण सिंह, भाकपा नेता बाबू साहब सिंह, मनोज कुमार पांडये, कंचन रजक, बासुदेव रॉय, मो हैदर, बासुदेव हासदा, गुलटन पुजहर, राजकिशोर किस्कू, लखि मरांडी, जगदीश राणा सहित दर्जनों पद यात्री शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version