सोनो में 2.34 लाख रुपये रखे थैले की स्कूटी से हुई चोरी
बैंक में राशि जमा करने ले जा रहा था युवक
सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो से बुधवार दोपहर 2.34 लाख रुपये से भरा थैला स्कूटी से चोरी हो गया. थैले में रुपये रखकर युवक बैंक में जमा करने जा रहा था. सोनो चौक पर एक मोबाइल दुकान के समीप अपने खराब मोबाइल को मैकेनिक को देने के लिए गया, जबकि रुपए से भरा थैला स्कूटी में ही रह गया. दो मिनट बाद जब वह दुकान से बाहर निकला तो उसके स्कूटी से रुपये वाला थैला गायब था. पीड़ित युवक सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव निवासी शेखर कुमार भारती उर्फ रोहित कुमार ने घटना की लिखित सूचना थाना को देते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. शेखर ने बताया कि उसने खेती, दूध बिक्री, ईंट व अन्य स्रोत से बीते वर्ष लगभग 2 लाख 84 हजार रुपये बचत किया था, जिसे घर के विभिन्न सदस्यों के बैंक खाता में थोड़ा थोड़ा जमा करना था. बुधवार को वह रुपये लेकर पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सोनो शाखा में गया, जहां अपनी मां और बहन के खाते में 25-25 हजार रुपये जमा किया. शेष राशि 2.34 लाख रुपये और सभी सदस्यों के पासबुक को एक थैले में रखकर अपने स्कूटी के हैंगर में लटकाकर रखा और यूको बैंक सोनो जाने लगाआ. इसी बीच सोनो चौक स्थित एक मोबाइल रिपेयर दुकान में मोबाइल को ठीक कराने के लिए रुका और सिर्फ मोबाइल मैकेनिक को देकर लौटा तो पाया कि स्कूटी से रुपये वाला थैला गायब है. महज दो मिनट में ही किसी ने रुपये भरा थैला उड़ा लिया. शेखर ने बताया कि संभवतः ग्रामीण बैंक से ही उसका पीछा किया जा रहा था. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण बैंक व मोबाइल दुकान के आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की जांच का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है