जमुई. नगर क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ला स्थित मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को बजरंग क्लब शाहपुर व सम्राट क्लब जमुई के बीच खेला गया. इसका शुभारंभ नप अध्यक्ष मो हलीम उर्फ लोलो व समाजसेवी प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से किया. टॉस बजरंग क्लब शाहपुर टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बजरंग क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खो कर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें मो सद्दाव खान ने तीन चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन और सत्यजीत कुमार 8 चौके की मदद से 38 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में सम्राट क्लब जमुई की तरफ से विपिन कुमार 3 विकेट और अन्नू कुमार यादव 2 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सम्राट क्लब जमुई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई और एक के बाद एक विकेट का पतन होते रहा. इससे 9 ओवर में ही पूरी टीम 88 रन के स्कोर पर अपना सभी विकेट खो दिया. इसमें विपिन कुमार 4 चौके की मदद से 34 रन, प्रिंस कुमार तीन चौके की मदद से 24 और गोलू कुमार तीन चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली. इस प्रकार से बजरंग क्लब शाहपुर ने सम्राट क्लब जमुई को 65 रनों से हरा दिया.
विजेता-उपविजेता को ट्रॉफी के साथ मिला नकद पुरस्कार
मैच के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नप अध्यक्ष मो हलीम उर्फ लोलो व समाजसेवी प्रमोद साह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए 31 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया. वहीं उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी के साथ 21 सौ रुपए का नकद पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया गया. मौके पर नप अध्यक्ष मो हलीम उर्फ लोलो ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते उन्हें उज्ज्वल भविष्य के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अनुशासन और एकता ही जीत का मूल मंत्र है. इंसान को अपने जीवन की असफलता से नई सीख लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल भावना और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास है. इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी खेलने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है. मौके पर संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र रवींद्र साह, कारू साह, सूरज साह, मोहित कुमार, शिवांश कुमार, समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है