बाल संस्कारशाला कल, युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन
सर्किल नंबर एक स्थित बैजला संस्कारशाला में 19 जनवरी को होने वाले बाल संस्कारशाला वार्षिकोत्सव सह युवा जागृति समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक की.
झाझा. सर्किल नंबर एक स्थित बैजला संस्कारशाला में 19 जनवरी को होने वाले बाल संस्कारशाला वार्षिकोत्सव सह युवा जागृति समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने की. बैठक में सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर एकजुट रहने, अधिक-से- अधिक लोगों को इसकी जानकारी देने पर बल दिया. आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को दिन के 9:30 बजे से बैजला उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम होगा. इसमें युवाओं को मोटीवेट करने के लिए यूथ मोटीवेटर सह मैनेजर हिटाची आशीष कुमार सिंह, पटना के प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान समेत कई लोग आ रहे हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन के लिए शिविर में जरूर आवे एवं अधिक-से-अधिक लोगों को इसकी जानकारी दें. उन्होंने बताया कि शिक्षाविद एवं अन्य लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर निमंत्रण भी भेजा जा रहा है. मौके पर नीतीश कुमार, रंजीत यादव, राकेश कुमार, प्रदीप यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है