19 जनवरी को मनेगा बाल संस्कारशाला का वार्षिकोत्सव
प्रखंड क्षेत्र के बैजला बाल संस्कारशाला का वार्षिकोत्सव आगामी 19 जनवरी को बाल सह युवा जागृति समारोह के सहयोग से किया जायेगा.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बैजला बाल संस्कारशाला का वार्षिकोत्सव आगामी 19 जनवरी को बाल सह युवा जागृति समारोह के सहयोग से किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर रविवार को आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त तिथि को बाल संस्कारशाला का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. इसमें दिल्ली और संभावना आइएएस अकादमी के चीफ कोऑर्डिनेटर, यूथ मोटीवेटर, मैनेजर एट हिताची एनर्जी मनीष कुमार सिंह और पटना के शिक्षक रहमान सर आ रहे हैं. वह स्थानीय युवाओं को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन करेंगे. मौके पर गायत्री परिवार जिला समन्वयक ज्ञान प्रकाश, मनीष कुमार ,रामानंद कुमार, विशाल कुमार, नितीश कुमार ,अभिषेक कुमार ,मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है