Loading election data...

मतगणना के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

जहां-तहां नहीं लगा सकेंगे अपने वाहन, मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:29 PM

जमुई. लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियां जारी हैं. ऐसे में जमुई शहर में चार जून को वाहनों के परिचालन को पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से एक ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. अगर आप भी चार जून को जमुई शहर जाना चाहते हैं तो आप जान लें क्योंकि आपके शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जायेगी. चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित कुमार कालिका मेमोरियल (केकेएम) कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस दौरान शहर आने और जाने वाले लोगों को इस रूट प्लान के तहत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से रूट मैप जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर चार जून को केकेएम कॉलेज के आसपास नो एंट्री लगायी जायेगी. इसे लेकर इस पूरे इलाके में सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी.

इन जगहों पर लगायी गयी है नो इंट्री:

चार जून को जमुई शहर आने वाले सभी मार्गों पर अलग-अलग जगह पर नो एंट्री लगायी गयी है. जमुई-सिकंदरा रोड में खडगौर के पास, जमुई-लखीसराय रोड में हांसडीह के पास, जमुई-झाझा रोड में कटौना बाईपास, खैरा-जमुई रोड में सिंगारपुर पेट्रोल पंप और बलवाड़ीह मोड़ के पास नो एंट्री रहेगी. इतना ही नहीं शहर में कई इलाकों को नो पार्किंग जोन भी बना दिया गया है. अगर आप जमुई शहर आ गये हैं और अपने गाड़ियों की पार्किंग को लेकर जगह ढूंढ़ रहे हैं तो सतर्क रहें. जिला मुख्यालय में कई नो पार्किंग एरिया भी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केकेएम कॉलेज जाने वाले रोड में रजिस्ट्री कचहरी मोड़ से सिरचंद नवादा चौक तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड तक के आसपास के इलाके भी नो पार्किंग जोन में रहेंगे. रजिस्ट्री मोड़ से कचहरी चौक होते हुए झाझा बस स्टैंड तक का इलाका भी नो पार्किंग जोन में रहेगा. वहीं अगर आप वाहन लगाने के लिए जगह तलाश रहे हैं तो केकेएम कॉलेज के सामने चालक प्रशिक्षण का जो मैदान है उसे प्रशासनिक वाहनों के लिए पार्किंग एरिया के रूप में बदल दिया गया है. श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम को पब्लिक पार्किंग बनाया गया है. झाझा बस स्टैंड को पब्लिक पार्किंग बनाया गया है. को-ऑपरेटिव बैंक पथ परिवहन निगम स्टैंड जमुई तथा निर्मला होटल के पीछे व अतिथि पैलेस के पास की खाली जगह में भी पार्किंग बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version