Jamui News : दुर्गा पूजा के मद्देनजर आगामी पांच दिनों तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
सादे लिबास में जगह-जगह पर मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी
जमुई.
दुर्गा पूजा के दौरान आमलोगों के सुविधार्थ जिला प्रशासन द्वारा शहरी इलाके में बड़े वाहनों के प्रवेश पर आगामी पांच दिनों तक रोक लगायी गयी है. एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि इसे लेकर जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर के महिसौड़ी चौक, महाराजगंज चौक, बोधवन तालाब चौक, खैरा मोड़, कचहरी चौक,पंच मंदिर रोड, अतिथि पैलेस चौक, स्टेडियम के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों व पूजा पंडाल के समीप पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान सुबह से शाम तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक लगायी गयी है. शहर में सुबह 8:00 बजे से रात 2:00 बजे तक बड़े वाहनों की इंट्री नहीं होगी. इसे लेकर जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग, जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग, गिद्धौर-खैरा मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाया गया है. जिला प्रशासन दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था की है. इस दौरान दंगा निरोध बल की भी नियुक्ति की गयी है. महिलाओं की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर विशेष रूप से महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है.सादे लिबास में जगह-जगह पर मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी
सभी पूजा पंडालों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है, ड्रोन से संवेदनशील स्थानों की भी निगरानी की जा रही है. जगह-जगह पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस द्वारा किसी भी प्रतिकूल स्थिति में असामाजिक तत्वों को तुरंत ही चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इस दौरान अगर किसी के द्वारा हुड़दंग करने का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है