9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली में तेज आवाज वाले पटाखे पर रोक

दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के मौके पर क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए रविवार को खैरा थाना और गरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

खैरा. दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के मौके पर क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए रविवार को खैरा थाना और गरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. खैरा थाना में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये पर्व सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपावली पर बड़े पटाखों का इस्तेमाल किसी भी हालत में नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर सख्त रोक लगायी गयी है. उन्होंने सभी काली पूजा आयोजकों से आग्रह किया कि वे स्वयंसेवकों की सूची तैयार करें और उसे जल्द से जल्द थाना में जमा करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जा सके. अमरेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि जिन इलाकों से अभी तक काली पूजा के लिए आवेदन नहीं मिला है, वे तुरंत अपना आवेदन थाना में जमा कराएं. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में यदि किसी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो तुरंत थाना को सूचित किया जाए. इस दौरान पुलिस बल क्षेत्र में गश्त करते रहेंगे ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मधु कुमारी, विद्यारंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. गरही थाना में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व हमारे समाज में बड़े पर्व हैं और इन्हें भाईचारे की भावना से मनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें