बांका ने मुंगेर को 62 रनों से हराया
रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच
झाझा (जमुई). रेलवे चांदमारी मैदान में खेले जा रहे अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच बांका बनाम मुंगेर के बीच शनिवार को खेला गया. इसमें बांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाये. अविनाश ने 76 रन, विनीत और राजकपूर ने 31-31 और अंकित व ऋषव ने 29-29 रनों का अहम पारी खेली. मुंगेर की ओर से प्रतीक ने 3 और रजनीश ने 2 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना पायी. बल्लेबाज असरफ अमीन ने एक तरफ से नाबाद 110 रनों की पारी खेली. अनमोल ने 22 रनों का योगदान दिया. बांका के संतोष, विक्रांत और आदित्य ने 2-2 विकेट झटके और अविनाश ने 1 विकेट लिया. इस प्रकार बांका की टीम ने 62 रनों से जीत हासिल की. बांका के अविनाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जमुई जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने दिया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल, मो जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह अमित पासवान, शशि रावत आदि उपस्थित थे. मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह ने निभायी. स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह निभायी. टूर्नामेंट का अगला मैच 7 अप्रैल को जमुई बनाम बांका खेला जायेगा.