21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News: बरातियों से भरा वाहन पलटा, आधे दर्जन लोग घायल

झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग के करहरा-द्वारपहाड़ी के समीप हुई घटना

झाझा (जमुई).

झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग के करहरा-द्वारपहाड़ी के समीप बरात लदा मैजिक वाहन पलटने से आधे दर्जन बराती घायल हो गये. स्थानीय व अन्य लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. डायल 112 पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायल की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के जलगोड़बा गांव निवासी सचिन कुमार, जागो यादव, प्रेम कुमार, नितीश कुमार, सतगामा जमुई निवासी अजीत कुमार, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटोना गांव निवासी किशोरी यादव के रूप में हुई है. अस्पताल में एक साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों के दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर डॉक्टर की टीम अस्पताल पहुंच गयी और सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. उपस्थित चिकित्सक डॉ सादाब अहमद , डॉ कविंद्र आदि ने सभी घायलों का उपचार किया. लेकिन सभी घायलों की स्थिति खराब रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल सचिन कुमार ने बताया कि वह गिद्धौर थाना क्षेत्र के जलगोढ़वा गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र राजू यादव की बरात बांका जिला अंतर्गत सुइया गये थे. बीते शुक्रवार की रात शादी समाप्ति के बाद शनिवार की अहले सुबह वे लोग लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर घटना घट गयी. घायलों ने बताया कि मैजिक वाहन किसी स्कूल का था. सुबह बराती को घर छोड़ कर बच्चों को लाने के लिए स्कूल जाना था. इस कारण चालक अनियंत्रित रूप से वाहन चला रहा था. इस कारण घटना घटी है. हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

बरात गये युवक की केनुहट गांव में सड़क दुर्घटना में मौत

जमुई.

जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग के केनुहट गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव निवासी कपिलदेव मंडल का 24 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार है. मृतक के परिजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के जलय गांव में मेरे एक रिश्तेदार के पुत्र की शादी थी. उसकी बरात लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट गांव गयी थी. इस बारात में विक्रम कुमार भी शामिल था. बताया जाता है कि बरात नाचते गाते लड़की के घर पहुंची और समधी मिलन की रस्म अदा की जा रही थी. विक्रम लघुशंका के लिए सड़क किनारे गया. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया. विक्रम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें