खलिहान में लगी आग, 80 हजार रुपये के धान राख
थाना क्षेत्र के कनौदी-ढोढरी गांव निवासी कामेश्वर यादव के खलिहान में रखे धान के पुंज में बीते सोमवार रात्रि आग लग गयी.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के कनौदी-ढोढरी गांव निवासी कामेश्वर यादव के खलिहान में रखे धान के पुंज में बीते सोमवार रात्रि आग लग गयी. किसान कामेश्वर यादव के पुत्र मनोज यादव ने बताया कि हमलोग सभी अपने घर में सो रहे थे. रात्रि करीब एक बजे गांव के लोगों ने खलियान में आग की लपट देखकर हल्ला करने लगे. हल्ला सुनकर हमलोग उठे तो देखा कि खलिहान में आग लगी है. आनन-फानन में खलियान पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन पूरा पूंज जलकर राख हो गया. करीब 80 हजार रुपये का धान जल गये. उन्होंने बताया कि अगलगी से हमलोगों को साल भर खाने की समस्या होने के साथ-साथ मवेशियों को ही चारा की समस्या होगी. घटना की जानकारी सिमुलतला थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है