चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत परांची पंचायत के तेतरिया गांव स्थित धान के खलिहान में एकाएक आग लग जाने से खेत से काट कर खलिहान में रखा धान का पुंज जलकर राख हो गया. जानकारी देते हुए पीड़ित किसान बहादुर राणा व दामोदर राणा नें बताया कि हम दोनों भाइयों का खलिहान एक ही जगह है. रविवार की दोपहर एकाएक धान के पुंज से आग की लपटें उठने लगी. हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से लम्बे समय के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आठ लाख से अधिक मूल्य का धान एवं पुवाल जलकर राख हो गया. वहीं आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा चकाई थाना को दे दी गई है. इधर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि नागो तांती नें पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है