अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कैयार गांव स्थित एक खलिहान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये के धान जलकर राख हो गये. पीड़ित किसान मृत्युंजय कुमार पिता साधु सिंह ने बताया कि हमलोग खलिहान से दूर खेत में काम कर रहे रहे थे तभी अचानक धुआं उठता देख तो आनन-फानन में हमलोग खलिहान पहुंचे तो देखा कि धान पुंज जल रहा है. हल्ला होने पर गांव के कुछ लोग भी वहां आ गये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. लेकिन तब तक आग पूरे पुंज को अपने आगोश में ले लिया और पूरी फसल जलकर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. अगलगी में लगभग तीस हजार मूल्य का फसल जल गया है. पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी व थाना में आवेदन दे कर मुआवजा दिलाने की मांग की.
खलिहान में रखे धान के पुंज में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान
सोनो. सरेबाद पंचायत के सबैजोर गांव में बीते रविवार की रात्रि अचानक खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लग गयी. पहले एक पुंज में आग लगी और फिर समीप के अन्य दो पुंज को भी अपने चपेट में ले लिया. आग की तेज लपटें देख किसान व ग्रामीण जुटे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो पुंज के धान जल चुके थे और तीसरे पुंज के धान भी आंशिक रूप से जल गए. ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान दो भाईयों बच्चू यादव और महावीर यादव का है. दोनों भाई के इस संयुक्त खलिहान में खेत से धान लाकर रखा गया था और अब अगले दिन यानी सोमवार से धान झारने का काम शुरू करना था लेकिन रात्रि में ही पुंज में आग लग गई. आग कैसे लगा यह तो किसी को पता नहीं परंतु दोनों किसान को बड़ी क्षति हुई. बच्चू यादव के पुत्र प्रकाश यादव ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया और मदद की गुहार लगाते हुए आपदा प्रबंधन या अन्य सरकारी योजना से मुआवजे दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है