सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए की जायेगी बैरिकेडिंग— एसपी

सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर जिला भर में दुर्घटना प्वाइंट को चिह्नित किया जा रहा है. प्वाइंट चिह्नित होते ही सभी स्थल को बैरिकेडिंग की जायेगी. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार आनंद गुरुवार संध्या को अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही .

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:29 PM

झाझा. सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर जिला भर में दुर्घटना प्वाइंट को चिह्नित किया जा रहा है. प्वाइंट चिह्नित होते ही सभी स्थल को बैरिकेडिंग की जायेगी. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार आनंद गुरुवार संध्या को अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही . उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फिलहाल सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं . इस पर निजात पाने को लेकर पुलिस तेजी से काम कर रही है. इस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करना हमलोगों की जिम्मेवारी है. उसे पर भी काम किया जा रहा है. साथ ही जमीन मामले और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर कहा कि हमलोग के पास कुछ सीमित संसाधन व नियम है, उसी के अनुसार हमलोग काम कर रहे हैं. हालांकि इस पर भी एक बैठक कर हमलोग जल्द ही कुछ निर्णय लेंगे. शहर में जाम के मुद्दे पर कहा कि इस पर जिलाधिकारी से बातचीत कर सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने पर भी विचार किया जायेगा. ताकि आमलोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो. मौके पर जिला मुख्यालय डीएसपी मो आफताब अहमद, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version