अभियान बसेरा 2 के तहत लाभुकों को दिया गया बासगीत का पर्चा
प्रखंड के कुल 15 लाभुक को अभियान बसेरा दो के तहत बासगीत का पर्चा जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने गुरुवार को अपने हाथों से किया.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड के कुल 15 लाभुक को अभियान बसेरा दो के तहत बासगीत का पर्चा जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने बीते गुरुवार को अपने हाथों से किया. वितरण समारोह जिला मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में किया गया था. अंचलाधिकारी रविकांत ने बताया जिन 15 लाभुकों को अभियान बसेरा दो के तहत बासगीत का पर्चा दिया गया है. उसमें से 14 लाभुक नजारी पंचायत के योगिया गांव से हैं. 01 लाभुक आनंदपुर पंचायत के आनंदपुर गांव से है. सभी को 4.5 डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है. योगिया गांव के जिन लोगों को बासगीत पर्चा मिला है उनमें से खुशबू देवी पति छोटन मांझी, सरिता देवी पति मतलू मांझी, शकुनवा देवी पति हरि मांझी, सुखनी देवी पति अकलू मांझी, पूनम देवी पति की अनिल मांझी, रातो देवी पति बालेश्वर मांझी, समणी देवी पति रमेश मांझी, हरकी देवी पति बजरंगी मांझी, चिंता देवी पति तनु मांझी, सरिता देवी पति राम मांझी, रीमा देवी पति कारू मांझी, कलावती देवी पति राहुल मांझी, बबीता देवी पति मतलू मांझी तथा देवकी देवी पति मंटू मांझी के साथ आनंदपुर गांव के प्रियंका देवी पति दिनेश राणा का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है