झाझा. घने कोहरे व ठंड को देखते हुए बीडीओ रविजी ने स्टेशन व आसपास के गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि अत्यधिक ठंड व घने कोहरे के कारण लोगों के दिक्कतों को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टेशन व इसके बाहरी परिसर व आसपास के क्षेत्र में ठंड से परेशान लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि दो दिनों में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में भी कंबल का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है