बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अभिषेक भारती ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
अलीगंज. बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अभिषेक भारती ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंदों लोगो के बीच कंबल का वितरित किया जा रहा है. बीडीओ ने आगे कहा कि सरकार ने प्रखंड में बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें प्राथमिकता के आधार पर वितरण किया जाना है. सबसे पहले कुष्ठ रोगियों की पहचान कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों को चिह्नित कर उनके घर पर कंबल आवंटन के आधार पर कंबल पहुंचाया जा रहा है. साथ हीं जरूरतमंद लोगों के बीच प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी इस्लामनगर पंचायत के दर्जनों वृद्ध के बीच कंबल का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है