मरीजों से राशि लेने के मामले में बीडीओ ने अस्पताल में की जांच

रेफरल अस्पताल चकाई में बंध्याकरण शिविर में मरीज से पैसा लेने की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर जांच-पड़ताल की

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:01 PM

चकाई. रेफरल अस्पताल चकाई में बंध्याकरण शिविर में मरीज से पैसा लेने की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार रेफरल अस्पताल में बीते सोमवार को शिविर लगाकर 29 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा राशि लेने की बात को लेकर मंगलवार दोपहर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल के समक्ष हंगामा करने लगे. बंध्याकरण आपरेशन कराने आयी मरीज मुन्नी देवी, संगीता देवी, गीता देवी ,नूतन देवी ,पूजा देवी ,अक्षी देवी, रेखा देवी ,प्रमिला देवी के परिजनों ने बताया कि हमलोगों से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आपरेशन फॉर्म के नाम पर 200 रुपया लिया गया है. आक्रोशित लोगों ने फोन से इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया. सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ ने मरीज व उनके परिजनों से बात कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बंध्याकरण मरीज से किसी तरह की राशि लेना उचित नहीं है. इसकी जांच कर कार्रवाई किया जायेया. इस बारे में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसकी जांच करायी जाएगी. जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version