साइबर सुरक्षा के प्रति रहें सतर्क
साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित
जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में सोमवार को साइबर सुरक्षा व एथिकल हैकिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ विमल कुमार, टीपीओ प्रभारी डॉ एकता त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ भूपाल कुमार, सी-डैक पटना के हृदय वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, सौरभ कुमार की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कर्मशाला की महत्ता की जानकारी दी और इस तरह के कर्मशाला के आयोजन को लेकर प्रेरित किया. सी-डैक पटना से आये विशेषज्ञ सदस्य द्वारा साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सतर्क और सावधान रहने की बात कही गयी. बताते चलें कि डिजिटल वर्ल्ड में साइबर सुरक्षा आज सभी के लिए एक अनिवार्य विषय है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, सहायक शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है