मारपीट कर जबरन घर से निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इचौड़ गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:09 PM

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इचौड़ गांव में शनिवार को मो जिलानी उर्फ मो मासों, उसके पुत्र मो अरमान, मो बादशाह, मो शाहनसाह, दमाद मो अकबर, भतीजा मो रहमानी सभी ने गांव के ही स्व चुल्हाय मांझी के घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करते हुए सभी को घर से निकालकर ताला लगा दिया. पीड़ित परिवार चंद्रदीप थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी रितेश कुमार सीओ प्रभाकर रंजन, कर्मचारी धनराज सिंह वहां पहुंचकर घर का ताला खोलवाया और परिवार को घर में रहने को कहा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जमीन पर चुल्हाय मांझी के परिवार के लोग वर्षों से रह रहा है. चुल्हाय मांझी के परिवार के सदस्यों को इंदिरा आवास से घर भी बना है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बीते कुछ माह से मो जिलानी उर्फ मो मासों व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घर खाली करने को लेकर धमकी दी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ दिवाकर रंजन, पुलिस पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि जब जमीन पर इंदिरा आवास बना हुआ है तो वह जमीन किसी दूसरे की कैसे हो सकती है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version