सिकंदरा. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलाडीह स्थित राइस मिल के समीप रविवार की अहले सुबह सड़क के बीचों बीच खून से लथपथ बेहोश युवक को बरामद किया गया. युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. चेहरे व शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे. वहीं प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से काटने का निशान पाया गया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे 102 एंबुलेंस के चालक की नजर युवक पर पड़ी. एंबुलेंस कर्मी द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की. लेकिन जख्मी युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी. जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल जमुई से भी युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि अवैध संबंध में पकड़े जाने पर घटना को अंजाम दिया गया. युवक को मृत जान कर तुलाडीह के समीप सड़क के बीचोबीच फेंक दिया गया. इस दौरान अहले सुबह 3:30 बजे रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस चालक की नजर सड़क पर पड़े युवक पर पड़ी. उसे सीएचसी लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह ने बताया कि तुलाडीह के समीप से बेहोश अवस्था में सड़क पर पड़े एक युवक को बरामद किया गया है. युवक के शरीर व प्राइवेट पार्ट पर जख्म का निशान पाया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मारपीट के बाद जख्मी युवक को यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है