पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

घनी आबादी वाले और प्रदूषित इलाकों में पौधरोपण सबसे जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:40 PM
an image

जमुई. पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच की रविवारीय यात्रा खैरमा मुहल्ला पहुंची, जहां सदस्यों ने तीन दर्जन से अधिक पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. मौके पर मंच के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि शहरों जैसी घनी आबादी वाले और प्रदूषित इलाकों में पौधरोपण सबसे महत्वपूर्ण है. जहां तक संभव हो वर्षों से खाली पड़ी भूमि पर पौधा रोपण कर हरा भरा करने का प्रयास करना चाहिए. सदस्य रवि सुमन ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए बताया कि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पौधे लगाते हैं. यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो अभी यह समय है जब आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी प्रयास कर सकें, वह करना चाहिए. मौके पर मंच के सदस्य लड्डू मिश्रा, राकेश कुमार, विवेक कुमार, रवि सुमन, पंकज कुमार, विशाल राज, निकेश कुमार, अरुण सिन्हा मयंक कुमार, मयूर सिन्हा अवधेश कुमार, मनोज कुमार सिन्हा सचिराज पद्माकर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version