Jamui News : वट सावित्री पूजा के दौरान मधुमक्खी ने महिलाओं पर किया हमला, दर्जन भर महिलाएं घायल

झाझा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे मिडिल स्कूल परिसर की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:54 PM

झाझा.

थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे मिडिल स्कूल परिसर में वट सावित्री पूजा के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस कारण पूजा के दौरान भगदड़ मच गयीं. दर्जनभर महिलाएं घायल हो गयीं. पूजा के दौरान महिलाओं ने धूप अगरबत्ती जलायी थी. अत्यधिक धुएं के कारण पेड़ पर लटका मधुमक्खी का झुंड अचानक से नीचे गिर गया और महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस कारण पूजा कर रही महिलाओं में भगदड़ मच गयी. मधुमक्खियों ने महिलाओं को घायल कर दिया. खबर पूरे शहर में फैल गई और लोग महिलाओं को बचाने के लिए रेलवे मिडिल स्कूल परिसर दौड़ पड़े. सभी महिलाओं का इलाज किया गया. सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version