बीड़ी श्रमिकों को मिले तय मजदूरी: महामंत्री
बीड़ी श्रमिकों की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने प्रखंड अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बोझयत गांव में शुक्रवार को बीड़ी श्रमिकों के साथ बैठक की.
सोनो. बीड़ी श्रमिकों की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने प्रखंड अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बोझयत गांव में शुक्रवार को बीड़ी श्रमिकों के साथ बैठक की. इस दौरान बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री परमेश्वर प्रसाद यादव ने मजदूरों की समस्या और तय मजदूरी से काफी कम मजदूरी मिलने की पीड़ा को सुना. उन्होंने कहा कि बीड़ी मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी जब प्रति हजार बीड़ी 396 रुपये हैं, जबकि इस क्षेत्र में महज 100 रुपये दिए जाते हैं. उन्होंने बीड़ी संवेदक और बीड़ी कंपनी पर मिलीभगत का आरोप लगाया. कहा कि संवेदक और कंपनी के विरुद्ध आंदोलन होगा. उन्होंने बीड़ी मजदूर को तय मजदूरी देने की मांग की. बैठक में संघ के महामंत्री के अलावे संघ के कार्यकारी सचिव मदन यादव, जिला मंत्री उपेंद्र ठाकुर, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अंजू कुमारी और संगठन मंत्री गीता देवी सहित संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है